Download Apps From

Follow on Google News

Follow us on

छत्तीसगढ़ का यातायात

छत्तीसगढ़ राज्य मे यातायात 

छत्तीसगढ़ देश के अन्य भागों से सड़क, रेल और वायुमार्ग से भलीभांति जुड़ा है।

छत्तीसगढ़ में सड़क मार्ग
  • यहाँ राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 6 और 200 इससे होकर गुज़रते हैं।
  • छत्तीसगढ़ राज्य में सड़कों की कुल लंबाई 34,930 कि.मी. है।
  • छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय राजमार्गों की लंबाई 2,225 कि.मी., प्रांतीय राजमार्गों की लंबाई 3,213.50 कि.मी., ज़िला सड़कों की लंबाई 4,814 कि.मी.और ग्रामीण सड़कों की लंबाई 27,001 कि.मी. है।
  • उत्तर-दक्षिण को जोड़ने वाले दो तथा पूर्व-पश्चिम को जोड़ने वाले चार सड़क गलियारे बनाए जा रहे हैं जिनकी कुल लंबाई 3,106.75 कि.मी.है।
छत्तीसगढ़ में रेल मार्ग
  • छत्तीसगढ़ के कुछ प्रमुख रेलमार्ग राज्य से होकर गुज़रते हैं और बिलासपुर, दुर्ग, रायपुर, मनेंद्रगढ़ तथा चांपा महत्त्वपूर्ण रेल जंक्शन हैं।
छत्तीसगढ़ में हवाई मार्ग
  • छ्त्तीसगढ़ में रायपुर और बिलासपुर में हवाई अड्डे हैं।
  • रायपुर नई दिल्ली, नागपुर, मुंबई और भुवनेश्वर के साथ दैनिक उडानों द्वारा जुड़ा है।
  • बिलासपुर, भिलाई, रायगढ़, जगदलपुर, अम्बिकापुर, कोरबा, जशपुरानगर और राजनांदगांव में हवाई पट्टियां हैं।
  • और भी देखे ...