cgpsc tyari logo

वायुमंडल किसे कहते हैं? वायुमंडल की संरचना,परतें किस प्रकार की है, को जानिए ..

वायुमंडल, पृथ्वी को घेरे हुए, गंधहीन, स्वादहीन, रंगहीन गैसों, धूल और वाष्प की एक पतली परत है जो पृथ्वी को चारों ओर से घेरे हुए है।

वायुमंडल किसे कहते हैं?

वायुमंडलपृथ्वी को घेरे हुएगंधहीनस्वादहीनरंगहीन गैसोंधूल और वाष्प की एक पतली परत है जो पृथ्वी को चारों ओर से घेरे हुए है। वायुमंडल की ऊँचाई सागर स्तर से 480 किलोमीटर ऊँचाई तक मानी जाती है। वायुमंडल गुरुत्व द्वारा पृथ्वी के चारों ओर रुका हुआ है। वायुमंडल मुख्य रूप से गैसों का मिश्रण है।

गैसों के आधार पर वायुमंडल को दो भागों में विभाजित किया है-

  • (i) विषममंडल (Heterosphere) तथा 
  • (ii) सममंडल (Homosphere)

(i) विषममंडल (Heterosphere):

  • विषममंडल में गैसों का मिश्रण समान नहीं है। विषममंडल लगभग 80 किलोमीटर की ऊँचाई से 480 कि.मी. तक पाया जाता है।

(ii) सममंडल (Homosphere):

  • सममंडल सागर स्तर से 80 कि०मी० की ऊँचाई तक पाया जाता है। सममंडल में गैसों का मिश्रण लगभग एकसमान रहता है।

वायुमंडल को प्रमुख गैस निम्न प्रकार हैं-

नाइट्रोजन (Nitrogen):

वायुमंडल में नाइट्रोजन की मात्रा 78.084 प्रतिशत है। नाइट्रोजन अन्य पदार्थों के साथ सुगमता से मिल नहीं पाती . 

आक्सीजन (Oxygen):

वायुमंडल में ऑक्सीजन की मात्रा 20.947 प्रतिशत है। यह नाइट्रोजन की तुलना में अधिक सक्रिय रहती है। जीवित ऊतकों (Living Tissues) को भोजन की ऊर्जा में बदलने के लिए ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है।

कार्बन डाइ ऑक्साइड

वायुमंडल में कार्बन डाइ ऑक्साइड की मात्रा 00.031 प्रतिशत है। इनके अतिरिक्त निओन, हीलियम, मिथेन, क्रिपटोन, हाइड्रोजन तथा जीनोन इत्यादि गैस पाई जाती हैं।

वायुमंडल की संरचना एवं परतें

एक सुव्यवस्थित अध्ययन के लिए वायुमंडल को तापमान के आधार पर चार परतों में विभाजित किया जा सकता है। वायुमंडल की ये चार परतें निम्न प्रकार हैं- (1) क्षोभमंडल (Troposphere). (2) स्ट्रेटोसफियर (Stratosphere), (3) मध्यमंडल (Mesosphere) एवं (4) तापमंडल (Thermosphere)

वायुमंडल की ये चार परतें निम्न हैं- 

1. क्षोभमंडल (Troposphere):

  • वायुमंडल की सबसे नीची परत को क्षोभमंडल कहते हैं। इसमें वायुमंडल की कुल राशि का 90 प्रतिशत भाग पाया जाता है। इस मंडल की ऊपरी सीमा को क्षोम-सीमा (Tropopause) कहते हैं। 
  • क्षोभ सीमा 57°C तापमान के द्वारा निर्धारित की जाती है जो विषुवत रेखा पर होती है। जैवमंडल इसी क्षोभमंडल तक पाया जाता है। 
  • क्षोभमंडल में सागर स्तर से ऊँचाई की ओर जाते समय तापमान में निरंतर कमी आती है। तापमान के ह्रास की दर 6.4°C प्रति किलोमीटर है। इस हास दर को सामान्य ह्रास दर (Normal Lapse Rate) कहते हैं। उदाहरण के लिए जब सागर स्तर पर तापमान 21°C रहता हैतब 12 कि.मी. की ऊँचाई पर वायु का तापमान केवल 57°C पाया जाता है।
  • मौसम संबंधी सभी प्रक्रियाएँजैसे-वायु का चलनाबादलवर्षाहिमपातकोहराबिजली की चमक तथा बादलों की कड़क इत्यादि इसी मंडल तक सीमित रहती हैं। जैवमंडल (मानवपशु-पक्षी तथा वनस्पति) के लिए क्षोभमंडल की महत्ता बहुत अधिक है।

2. स्ट्रेटोसफियर (Stratosphere):

  • स्टेटोसफियरवायुमंडल में क्षोभमंडल के ऊपर पाया जाता है। इसकी ऊँचाई विषुवत् रेखा पर 18 कि.मी. से लेकर 50 कि.मी. तक पाई जाती है। इस मंडल में ओजोन (Ozone) परत पाई जाती है इसलिए इसको ओजोनोसफियर (Ozonosphere) भी कहा जाता है। 
  • ओजोन गैस की बहुतायत के कारण इस मंडल में ऊपर की ओर जाते हुए तापमान में वृद्धि होती जाती है। इसकी ऊपरी सीमा शून्य डिग्री (0°c) मे की जाती है। इस सीमा को स्ट्रेट्रोपाज (Stratopuse) कहते हैं। 
  • वाप्प एवं आर्द्रता के अभाव में इस मंडल में बादल आदि नहीं पाए जाते। ओजोन परत में CFC गैसों के कारण तीव्रता से ह्रास हो रहा है जिसका मानव एवं पशु-पक्षियों तथा वनस्पति पर खराब प्रभाव पड़ रहा है।

3. मध्यमंडल (Mesosphere):

  • स्ट्रेट्रोस्फियर की ऊपरी सीमा 50 कि० मी० से 80 कि० मी० के बीच स्थित है। मध्य मंडल में ऊँचाई के साथ तापमान में ह्रास होता जाता है। इसकी ऊपरी सीमा- 90°C द्वारा निधारित होती है। जिसको मेसोपाज (Mesopause) कहते हैं।

4. तापमंडल / बाह्यमंडल (Thermosphere):

  • वायुमंडल की यह परत सागर स्तर से लगभग 80 कि० मी० ऊपर वायुमंडल में स्थित है। बहुत से वैज्ञानिक तापमंडल की निचली परत को आयन (lon) मंडल कहते हैं। आयनमंडल ( Ionosphere) में इलेक्ट्रॉन/ विद्युतणु (Electrons) का घनत्व अत्यधिक होता है। तापमंडल में गैस का घनत्व बहुत कम रहता है। चूँकि अधिक ऊँचाई पर वायु विरल (Thiner) होती हैजिसके कारण विकास अधिक तीव्र होता है। इस परत में कार्बनडाइऑक्साइड और वाष्प  (Water vapour) नहीं होता इसलिए इसमें ग्रीन हाउस गैस (Green House Gas) प्रभाव भी नहीं होता।

FAQs

वायुमंडल किसे कहते हैं?

वायुमंडलपृथ्वी को घेरे हुएगंधहीनस्वादहीनरंगहीन गैसोंधूल और वाष्प की एक पतली परत है जो पृथ्वी को चारों ओर से घेरे हुए है। वायुमंडल की ऊँचाई सागर स्तर से 480 किलोमीटर ऊँचाई तक मानी जाती है। वायुमंडल गुरुत्व द्वारा पृथ्वी के चारों ओर रुका हुआ है। वायुमंडल मुख्य रूप से गैसों का मिश्रण है।

वायुमंडल की संरचना कैसी है?

भारी गैसें पृथ्वीतल के समीप (80km की ऊँचाई तक) मिलती हैं और इससे ऊपर हल्की गैसें। शुद्ध शुष्क वायु 78% नाइट्रोजन और 21% ऑक्सीजन से बनी होती है। शेष 1% में ऑर्गन, कार्बन डाइऑक्साइड, नियॉन, हीलियम, ओजोन और हाइड्रोजन गैसें हैं।

वायुमंडल की कौन कौन सी परतें है?

एक सुव्यवस्थित अध्ययन के लिए वायुमंडल को तापमान के आधार पर चार परतों में विभाजित किया जा सकता है। वायुमंडल की ये चार परतें निम्न प्रकार हैं- (1) क्षोभमंडल (Troposphere). (2) स्ट्रेटोसफियर (Stratosphere), (3) मध्यमंडल (Mesosphere) एवं (4) तापमंडल (Thermosphere)

वायुमंडल की प्रमुख गैस कौन कौन सी है?

शुद्ध और शुष्क वायु में नाइट्रोजन 78 प्रतिशत, ऑक्सीजन, 21 प्रतिशत, आर्गन 0.93 प्रतिशत कार्बन डाई ऑक्साइड 0.03 प्रतिशत तथा हाइड्रोजन, हीलियम, ओज़ोन, निऑन, जेनान, आदि अल्प मात्रा में उपस्थित रहती हैं। नम वायुमण्डल में जल वाष्प की मात्रा 5 प्रतिशत तक होती है।

सम्बंधित लेख

वायुमंडल किसे कहते हैं? वायुमंडल की संरचना,परतें किस प्रकार की है, को जानिए ..

वायुमंडल, पृथ्वी को घेरे हुए, गंधहीन, स्वादहीन, रंगहीन गैसों, धूल और वाष्प की एक पतली परत है जो पृथ्वी को चारों ओर से घेरे हुए है।

वायुमंडल किसे कहते हैं?

वायुमंडलपृथ्वी को घेरे हुएगंधहीनस्वादहीनरंगहीन गैसोंधूल और वाष्प की एक पतली परत है जो पृथ्वी को चारों ओर से घेरे हुए है। वायुमंडल की ऊँचाई सागर स्तर से 480 किलोमीटर ऊँचाई तक मानी जाती है। वायुमंडल गुरुत्व द्वारा पृथ्वी के चारों ओर रुका हुआ है। वायुमंडल मुख्य रूप से गैसों का मिश्रण है।

गैसों के आधार पर वायुमंडल को दो भागों में विभाजित किया है-

  • (i) विषममंडल (Heterosphere) तथा 
  • (ii) सममंडल (Homosphere)

(i) विषममंडल (Heterosphere):

  • विषममंडल में गैसों का मिश्रण समान नहीं है। विषममंडल लगभग 80 किलोमीटर की ऊँचाई से 480 कि.मी. तक पाया जाता है।

(ii) सममंडल (Homosphere):

  • सममंडल सागर स्तर से 80 कि०मी० की ऊँचाई तक पाया जाता है। सममंडल में गैसों का मिश्रण लगभग एकसमान रहता है।

वायुमंडल को प्रमुख गैस निम्न प्रकार हैं-

नाइट्रोजन (Nitrogen):

वायुमंडल में नाइट्रोजन की मात्रा 78.084 प्रतिशत है। नाइट्रोजन अन्य पदार्थों के साथ सुगमता से मिल नहीं पाती . 

आक्सीजन (Oxygen):

वायुमंडल में ऑक्सीजन की मात्रा 20.947 प्रतिशत है। यह नाइट्रोजन की तुलना में अधिक सक्रिय रहती है। जीवित ऊतकों (Living Tissues) को भोजन की ऊर्जा में बदलने के लिए ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है।

कार्बन डाइ ऑक्साइड

वायुमंडल में कार्बन डाइ ऑक्साइड की मात्रा 00.031 प्रतिशत है। इनके अतिरिक्त निओन, हीलियम, मिथेन, क्रिपटोन, हाइड्रोजन तथा जीनोन इत्यादि गैस पाई जाती हैं।

वायुमंडल की संरचना एवं परतें

एक सुव्यवस्थित अध्ययन के लिए वायुमंडल को तापमान के आधार पर चार परतों में विभाजित किया जा सकता है। वायुमंडल की ये चार परतें निम्न प्रकार हैं- (1) क्षोभमंडल (Troposphere). (2) स्ट्रेटोसफियर (Stratosphere), (3) मध्यमंडल (Mesosphere) एवं (4) तापमंडल (Thermosphere)

वायुमंडल की ये चार परतें निम्न हैं- 

1. क्षोभमंडल (Troposphere):

  • वायुमंडल की सबसे नीची परत को क्षोभमंडल कहते हैं। इसमें वायुमंडल की कुल राशि का 90 प्रतिशत भाग पाया जाता है। इस मंडल की ऊपरी सीमा को क्षोम-सीमा (Tropopause) कहते हैं। 
  • क्षोभ सीमा 57°C तापमान के द्वारा निर्धारित की जाती है जो विषुवत रेखा पर होती है। जैवमंडल इसी क्षोभमंडल तक पाया जाता है। 
  • क्षोभमंडल में सागर स्तर से ऊँचाई की ओर जाते समय तापमान में निरंतर कमी आती है। तापमान के ह्रास की दर 6.4°C प्रति किलोमीटर है। इस हास दर को सामान्य ह्रास दर (Normal Lapse Rate) कहते हैं। उदाहरण के लिए जब सागर स्तर पर तापमान 21°C रहता हैतब 12 कि.मी. की ऊँचाई पर वायु का तापमान केवल 57°C पाया जाता है।
  • मौसम संबंधी सभी प्रक्रियाएँजैसे-वायु का चलनाबादलवर्षाहिमपातकोहराबिजली की चमक तथा बादलों की कड़क इत्यादि इसी मंडल तक सीमित रहती हैं। जैवमंडल (मानवपशु-पक्षी तथा वनस्पति) के लिए क्षोभमंडल की महत्ता बहुत अधिक है।

2. स्ट्रेटोसफियर (Stratosphere):

  • स्टेटोसफियरवायुमंडल में क्षोभमंडल के ऊपर पाया जाता है। इसकी ऊँचाई विषुवत् रेखा पर 18 कि.मी. से लेकर 50 कि.मी. तक पाई जाती है। इस मंडल में ओजोन (Ozone) परत पाई जाती है इसलिए इसको ओजोनोसफियर (Ozonosphere) भी कहा जाता है। 
  • ओजोन गैस की बहुतायत के कारण इस मंडल में ऊपर की ओर जाते हुए तापमान में वृद्धि होती जाती है। इसकी ऊपरी सीमा शून्य डिग्री (0°c) मे की जाती है। इस सीमा को स्ट्रेट्रोपाज (Stratopuse) कहते हैं। 
  • वाप्प एवं आर्द्रता के अभाव में इस मंडल में बादल आदि नहीं पाए जाते। ओजोन परत में CFC गैसों के कारण तीव्रता से ह्रास हो रहा है जिसका मानव एवं पशु-पक्षियों तथा वनस्पति पर खराब प्रभाव पड़ रहा है।

3. मध्यमंडल (Mesosphere):

  • स्ट्रेट्रोस्फियर की ऊपरी सीमा 50 कि० मी० से 80 कि० मी० के बीच स्थित है। मध्य मंडल में ऊँचाई के साथ तापमान में ह्रास होता जाता है। इसकी ऊपरी सीमा- 90°C द्वारा निधारित होती है। जिसको मेसोपाज (Mesopause) कहते हैं।

4. तापमंडल / बाह्यमंडल (Thermosphere):

  • वायुमंडल की यह परत सागर स्तर से लगभग 80 कि० मी० ऊपर वायुमंडल में स्थित है। बहुत से वैज्ञानिक तापमंडल की निचली परत को आयन (lon) मंडल कहते हैं। आयनमंडल ( Ionosphere) में इलेक्ट्रॉन/ विद्युतणु (Electrons) का घनत्व अत्यधिक होता है। तापमंडल में गैस का घनत्व बहुत कम रहता है। चूँकि अधिक ऊँचाई पर वायु विरल (Thiner) होती हैजिसके कारण विकास अधिक तीव्र होता है। इस परत में कार्बनडाइऑक्साइड और वाष्प  (Water vapour) नहीं होता इसलिए इसमें ग्रीन हाउस गैस (Green House Gas) प्रभाव भी नहीं होता।

FAQs

वायुमंडल किसे कहते हैं?

वायुमंडलपृथ्वी को घेरे हुएगंधहीनस्वादहीनरंगहीन गैसोंधूल और वाष्प की एक पतली परत है जो पृथ्वी को चारों ओर से घेरे हुए है। वायुमंडल की ऊँचाई सागर स्तर से 480 किलोमीटर ऊँचाई तक मानी जाती है। वायुमंडल गुरुत्व द्वारा पृथ्वी के चारों ओर रुका हुआ है। वायुमंडल मुख्य रूप से गैसों का मिश्रण है।

वायुमंडल की संरचना कैसी है?

भारी गैसें पृथ्वीतल के समीप (80km की ऊँचाई तक) मिलती हैं और इससे ऊपर हल्की गैसें। शुद्ध शुष्क वायु 78% नाइट्रोजन और 21% ऑक्सीजन से बनी होती है। शेष 1% में ऑर्गन, कार्बन डाइऑक्साइड, नियॉन, हीलियम, ओजोन और हाइड्रोजन गैसें हैं।

वायुमंडल की कौन कौन सी परतें है?

एक सुव्यवस्थित अध्ययन के लिए वायुमंडल को तापमान के आधार पर चार परतों में विभाजित किया जा सकता है। वायुमंडल की ये चार परतें निम्न प्रकार हैं- (1) क्षोभमंडल (Troposphere). (2) स्ट्रेटोसफियर (Stratosphere), (3) मध्यमंडल (Mesosphere) एवं (4) तापमंडल (Thermosphere)

वायुमंडल की प्रमुख गैस कौन कौन सी है?

शुद्ध और शुष्क वायु में नाइट्रोजन 78 प्रतिशत, ऑक्सीजन, 21 प्रतिशत, आर्गन 0.93 प्रतिशत कार्बन डाई ऑक्साइड 0.03 प्रतिशत तथा हाइड्रोजन, हीलियम, ओज़ोन, निऑन, जेनान, आदि अल्प मात्रा में उपस्थित रहती हैं। नम वायुमण्डल में जल वाष्प की मात्रा 5 प्रतिशत तक होती है।

सम्बंधित लेख