अमित शाह ने एलओसी के पास शारदा देवी मंदिर का उद्घाटन किया. उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भक्तों के लिए मंदिर के कपाट खोलते हुए जम्मू कश्मीर के अगले दौरे पर मंदिर जाने का वादा किया. अमित शाह ने कहा कि मंदिर का खुलना नई सुबह की शुरुआत है.
कुपवाड़ा में शारदा मंदिर का पुनर्निर्माण शारदा सभ्यता की खोज की दिशा में एक जरूरी और महत्वपूर्ण कदम है. जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने के बाद से यहां शांति की बहाली हो रही है. जम्मू एक बार फिर पुरानी सभ्यता और परंपराओं की ओर लौट रहा है. मोदी सरकार की अगुवाई में जम्मू कश्मीर में कई मंदिरों का जीर्णोद्धार हो रहा है.
माता शारदा मंदिर हमारे नए साल के शुभ अवसर पर भक्तों के लिए खोला जा रहा है. यह देशभर के भक्तों के लिए शुभ शगुन है. माता शारदा की कृपा अब आने वाली सदियों तक पूरे देश पर बनी रहेगी.
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) प्रमुख महबूबा मुफ्ता ने भी कुपवाड़ा में शारदा मंदिर के उद्घाटन पर खुशी जताई. मुफ्ती ने कहा कि शारदा मंदिर खोलना बहुत अच्छी बात है. यह कुछ ऐसा है, जिसका कश्मीरी पंडित इंतजार कर रहे थे और वे वास्तव में इसे खोलना चाहते थे.