करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी

  • करेंट अफेयर्स दिसम्बर 2022
  • करेंट अफेयर्स नवंबर 2022
  • करेंट अफेयर्स अक्टूबर 2022
  • करेंट अफेयर्स सितम्बर 2022
  • करेंट अफेयर्स अगस्त 2022
  • करेंट अफेयर्स जुलाई 2022
  • करेंट अफेयर्स जून 2022
  • करेंट अफेयर्स मई 2022
  • करेंट अफेयर्स अप्रैल 2022
  • करेंट अफेयर्स मार्च 2022

करेंट अफेयर्स ( वर्गीकृत )

  • व्यक्तिविशेष करेंट अफेयर्स
  • खेलकूद करेंट अफेयर्स
  • राज्यों के करेंट अफेयर्स
  • विधिविधेयक करेंट अफेयर्स
  • स्थानविशेष करेंट अफेयर्स
  • विज्ञान करेंट अफेयर्स
  • पर्यावरण करेंट अफेयर्स
  • अर्थव्यवस्था करेंट अफेयर्स
  • राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स
  • अंतर्राष्ट्रीय करेंट अफेयर्स
  • छत्तीसगढ़ कर्रेंट अफेयर्स

CGPSC Question Paper 2022 feb14 CGPSC Answer key Download PDF free

 

CGPSC Question Paper 2022 Download: CGPSC prelims 2022 Question Paper with Answer Key Get here CGPSC 2022 Question Paper with Answer Key PDF after the exam. The Chhattisgarh Public Service Commission (CGPSC) conducts the CGPSC State SErvice Prelims exam on 13 February 2022. Student can access the CGPSC 2022 Question Paper with Answer Key PDF from the official website of the Commission, psc.cg.gov.in. Various experts and youtube channels releases the CGPSC Prelims GS Question Paper and Answer Key. Candidates can use these answer keys to calculate their tentative scores. Get all the details regarding the CGPSC Question Paper and Answer Key below in the article.

CGPSC Model Answers 2022 – Chhattisgarh Public Service Commission

छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग प्रारंभिक परीक्षा 13 Feb 2022 का हल प्रश्न पत्र

CGPSC 2022 Prelims Question Papers petern

cgpsc prelims question paper exam patern 2022




CGPSC Question Paper 2022 Pdf

Chhattisgarh CGPSC State Service Exam Answer Key 13 February 2022

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग 2022 मॉडल आंसर पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए Click here

CGPSC Question Paper 2022 With Answers Hindi

CGPSC Answers Key 2022

EXAM-CGP-21
प्रथम प्रश्न-पत्र /Question Paper-I
सामान्य अध्ययन /General Studies

अधिकतम अंक : 200
Maximum Marks : 200
Exam date : 13 फरवरी 2022

SET – B

  1. इस प्रश्न-पत्र में 100 प्रश्न हैं । प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का है ।
  2. प्रश्नों के उत्तर देने की विधि सम्बन्धी निर्देश जो आखिरी पृष्ठ पर दिये गये हैं, ध्यान से पढ़िये । प्रश्नों के उत्तर, दी गई उत्तर-शीट (आन्सर शीट) पर अंकित कीजिये ।
  3. किसी भी तरह के कैलकुलेटर या लॉग टेबल एवं मोबाइल फोन का प्रयोग वर्जित है।
  4. कोरोना वायरस से से बचाव के लिए मास्क का उपयोग करें

Free GK Notes के लिए ज्वाइन करे Telegram Channel Join Now

Chhattisgarh CGPSC Question Paper 2022

निर्देश : छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग CGPSC 2022 प्रश्नों का उत्तर विषय विशेषज्ञ द्वारा लिया गया है तथा प्रश्नों का उत्तर लेने में पूर्ण सावधानी रखी गई है |

CGPSC Answer Key 2022 आपको निचे में देखने को मिलेगा




CGPSC 2022 Prelims Question Papers Read

1.लाल बंगला किस जनजाति से संबंधित है?

(A) कमार

(B) बैगा

(C) भुंजिया

(D) पण्डी

2.चांग देवी का देवालय किस जिले में स्थित है?

(A) सरगुजा

(B) कोरिया

(C) सूरजपुर

(D) बलरामपुर

3.राज्य सरकार ने ग्रामीण संस्कृति के संरक्षण के लिए किन दिवसों पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है?

(A) हरेली, तीज

(C) विश्व आदिवासी दिवस

(B) कर्मा जयंती

(D) उपरोक्त सभी

4. छत्तीसगढ़ में पहली बार ‘राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव’ का आयोजन कब किया गया?

(A) 27 से 29 अक्टूबर, 2019

(B) 29 से 30 नवम्बर, 2019

(C) 27 से 29 दिसम्बर, 2019

(D) 25 से 28 अक्टूबर, 2020,

5. ग्राम गढ़बेंगाल के ‘चेन्दरु मण्डावी’ को किस लिए जाना जाता है?

(A) काष्ठ-कला कलाकार

(B) भित्ति चित्र कलाकार

(C) बस्तरांचल से हॉलीवुड का पहला हीरो

(D) लोकनृत्य कलाकार

6. निम्न कथनों को पढ़कर सही विकल्प चुनिए :

(i) राजमाता फुलवा देवी कांगे का संबंध प्रसिद्ध आदिवासी व्यक्तित्व कंगला मांझी से है।

(ii) संत गहिरा गुरु का वास्तविक नाम महेश्वर था।

(A) दोनों सत्य हैं

(B) दोनों असत्य हैं

(C) केवल (1) सत्य है

(D) केवल (1) सत्य है




7.निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए।

त्यौहार –  माह

(a) आमुस  – (i)चैत

(6) सरहुल – (ii) क्वार

(c) नवाखाई  (iii) सावन

(d) दशहरा iv भादो

सही विकल्प का चयन कीजिए-

(C) (III) (I) (IV) (II)

8.निम्नलिखित जनजातियों को उनके मुख्य निवास क्षेत्र (जिला) के अनुसार सुमेलित कीजिए :

जनजाति – मुख्य निवास क्षेत्र (जिला)

(a) पहाड़ी कोरवा (i) बलौदाबाजार-भाटापारा

(b) भुंजिया- (ii) जशपुर

(c) बिंझवार (iii) गरियाबंद

(d) अबूझमाड़िया – नरायनपुर

सही विकल्प का चयन कीजिए

(C) (II) (III) (I) (IV)

9. निम्न शासकों के नाम उनके राजवंशों से सुमेलित कीजिए:

शासक – राजवंश

(a) कन्हरदेव (i) नल वंश

(b) स्कंदवर्मन (ii) शरभपुरीय वंश

(c) दुर्गराज (iii) पाण्डु वंश

(d) हर्षगुप्त (iv) छिन्दक नाग वंश

सही विकल्प का चयन कीजिए

(C) (IV) (I) (II) (III)

10. मराठा सूबेदारों के नाम कालक्रमानुसार सजाइए WAT

(i) केशव गोविंद

(ii) जदुराव (यादवराव) दिवाकर

(iii) विठ्ठल दिनकर

(iv) भीका गोपाल

सही विकल्प चुनिए

(A) (v), (ii), i, (ii)

(B) (ii), (ii), (iv), (i)

(C) (iii), (i) (iv), (ii)

(D) (1), (D, (iii), (iv)




11. 1933 में गाँधीजी को भाषण देने के लिए आमंत्रित करने वाले राजकुमार कॉलेज के प्राचार्य का है:

(A) स्मिथ पियर्स

(B) टी. ए. स्कॉट

(C) एच. एम. लारी

(D) एल. एस. कैरी

12.- छत्तीसगढ़ के निम्नलिखित समाचार-पत्रों को उनके सम्पादकों से सुमेलित कीजिALLGK

समाचार-पत्र – सम्पादक

(a) सूर्योदय -i उदय प्रसाद

(b) आलोक (ii) यदुनंदन प्रसाद

(c) प्रकाश (iii) कन्हैयालाल वर्मा

(d) हैहयवंश (iv) केशव प्रसाद वर्मा

सही विकल्प चुनिए :

(D) (II) (I) (III) (IV)

13. भारत छोड़ो आन्दोलन के काल में 9 अगस्त, HAN को गिरफ्तार किए गए नेताओं को उनके स्थान सुमेलित कीजिए।

नेता  – स्थान

(a) याकूब अली – i दुर्ग

(B) हरनारायण बाजपेयी ii रायपुर

(c) लक्ष्यणसिंह देशमुख iii बेमेतरा

(d) वी. वाई. तामस्कर (iv) बिलासपुर

सही विकल्प चुनिए

(C) (II) (IV) (I) (III)

xxxxx

14. “भौगोलिक परिस्थिति, सामाजिक व्यवस्था, भूमि की व्यवस्था के कारण छत्तीसगूढ में जमींदारों में अस्तित्व नैसर्गिक व अनिवार्य रहा।” यह कथन किसका है?

(A) मि. जेन्किन्स

(B) रिचर्ड टेम्पल

(C) मि. चिशम

(D) मि, एन्यू

15. द्वितीय सविनय अवज्ञा आंदोलन में जुलूस का नेतृत्व करते हुए डा. राधाबाई को कब गिरफ्तार किया गया?

(A) 12 फरवरी, 1932

(B) 16 मार्च, 1932

(C) 19 अप्रैल, 1932

(D) 13 जून, 1932

16. निम्नलिखित में से कौन राजनांदगाँव के राष्ट्रीय विद्यालय की स्थापना से संबंधित नहीं है?

(A) राजूलाल शर्मा

(B) पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी

(C) ठाकुर प्यारेलाल सिंह

(D) बलदेव प्रसाद मिश्र

17. छत्तीसगढ़ आर्थिक सर्वेक्षण, 2020-2021 में छत्तीसगढ़ का सकल घरेलू उत्पाद अनुमानित है :

क्षेत्र – वृद्धि दर

(a) कृषि (i) 0 0.75%

(b) सेवा (ii) 4.61%

(c) उद्योग (iii) -5.28%

सुमेलित कीजिए-18. छत्तीसगढ़ में प्रवाहित ‘बनास नदी’ के सम्बन्ध में निम्न कथनों को पढ़कर सही इसका उद्गम मांझाटोली की पहाड़ी से होता है

(i) इस नदी पर कोटरी जलप्रपात अवस्थित है

(ii) यह ग्राम डेन्या के पास सोन नदी में मिल जाती है

उपरोक्त में से कौन-सा कथन सही है?

(A) i और ii

(B) ii और (iii)

(C) (II) (III) (I)

(D) i, ii और iii

19. राज्य में चर्चित स्थल सुमेलित कीजिए :

(a) टमाटर की राजधानी i राजनांदगांव

(b) चावल अनुसंधान संस्थान ii लूडेग

(c) किसान शॉपिंग मॉल (iii) बस्तर

(d) कोसा अनुसंधान केन्द्र (iv) लाभांडी

  A B C D

(II) (IV) (I) (III)




20. कथन (A) : वर्ष 2017-18 में कृषि वृद्धि बहुत कम (-10.90%) दर्ज की गई।

कारण (R): 2017-18 में कई जनपद सूखे की समस्या से जूझ रहे थे।

(A) दोनों कथन (A) एवं कारण (R) सत्य है। काथन (A) कारण (R) को स्पष्ट करता है

 

(B) दोनों कथन (A) एवं कारण (R) सत्य हैं। कथन (A) कारण (R) को स्पष्ट नहीं करता है

(C) कथन (A) और कारण (R) दोनों सत्य नहीं है।

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

21.विपणन वर्ष, 2019-20 में क्रमश: किस जिले में सर्वाधिक व सबसे कम धान खरीदी की गई (कृषि विभाग के अनुसार) 2

(A) जांजगीर-चांपा, दंतेवाडा

(B) बिलासपुर, दंतेवाड़ा

(C) जांजगीर-चांपा, नारायणपुर

(D) धमतरी, नारायणपुर

22. मटासी मिट्टी के बारे में कौन-सा कथन सही नहीं है?

(A) यह मिट्टी अधिकांशतः भाटय मिट्टी की अपेक्षा अधिक तच्या कन्हार मिट्टी का अपेक्षा पर पाई जाती है।

(B) यह मिट्टी कन्हार मिट्टी से कम उपजाक होती है

(C) इस मिट्टी में लोहे की मात्रा अधिक होती है

(D) इस मिट्टी में रेत की मात्रा अधिक होती है

23. निम्नलिखित कथनों को ध्यानपूर्वक पढ़िए और सही उत्तर चुनिए : b)

I छत्तीसगढ़ राज्य में लगभग 37.46 लाख कृषक परिवार है।

II छत्तीसगढ़ राज्य के GSDP में सर्वाधिक योगदान कृषि क्षेत्र का है।

III छत्तीसगढ़ राज्य में कृषि को प्राथमिक क्षेत्र के अंतर्गत रखा गया है।

कौन-सा/कौन-से कथन सही है/

I एवं II 

II एवं  III

I एवं  III

केवल I

(C) (I) (III)

24. निम्नलिखित में से कौन-सा कौन-के कथन सही है?

I सातवाहन वंश क्षीण होने के बाद वाकाटक वंश ने अपना राज्य स्थापिंत किया

II वाकाटक वंश  का पहला राजा प्रवर सेन (प्रथम) हुआ

(III) विध्य शक्ति प्रवर सेन का पुत्र या

सही विकल्प चुने

(A) I, IIऔर III

(B) Iऔर III

© 1

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

25. छत्तीसगढ़ के धान की किस किस्म को सन् 2021 में भौगोलिक संकेतक (जी.आई. टैग) प्रदान किया गया है?

(A) बादशाह भोग

(B) दूबराज

(C) जीराफूल

(D) तरुण भोग




26. नगरीय स्थानीय निकायों पर राज्य शासन द्वारा नियंत्र जाता है

(a) विधायी मामलों में

(b) वित्तीय मामलों में

(c) कार्मिक मामलों में

(d) नागरिकों की शिकायतों के संबंध में

नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए+

(A) (A) और B

(B) (b) और (c)

(C) (b), (c) और (d)

(D) (a), (b) और (c)

27. नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैं। एक को कथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है:

कथन (A) : नगर निगम एक निश्चित क्षेत्र तथा जनसंख्या वाले बड़े भागो में गाधित किए जाते हैं.

कारण (R): बड़े नगरों का नगरीय प्रशासन अत्यंत जटिल प्रकृति का होता है।

उपर्युक्त दो वक्तव्यों के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा सही है?

(A) दोनों कथन (A) तथा कारण (R) सही हैं तथा कथन (A) का सही स्पष्टीकरण कारण (R) है

(B) दोनों कथन (A) तथा कारण (R) सही हैं परन्तु कथन (A) का सही स्पष्टीकरण कारण ® नहीं है

(C) कथन (A) सही है परन्तु कारण (R) गलत है

(D) कथन (A) गलत है परन्तु कारण (R) सही है

28. संविधान के 74वाँ संशोधन अधिनियम, 1992 में निम्न में से किसका प्रावधान किया गया है ?.

(Ii) नगरपालिका समितियाँ

(ii) वार्ड समितियाँ

(iii) महानगर आयोजना समिति

(iv) जिला आयोजना समिति

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए

(A) (i) और (iv)

(B) (i), (ii), (iii) और (iv)

(C) (i), (ii) और (iv)

(D) (i), (iii) और (iv)

29. विधायिका से संबंधित अनुच्छेदों को सुमेलित कीजिए :

(a) राज्यों में विधायिका का गठन (i) अनुच्छेद 178

(b) विधान सभा में अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष (ii) अनुच्छेद 199

(c) सदस्यों के वेतन-भत्ते (iii) अनुच्छेद 168

(d) ‘वित विधेयक’ की परिभाषा (iv) अनुच्छेद 195

(C) (II) (I) (Iv) (ii)




30. निम्नलिखित में से कौन-सा कौन-से युग्म सही सुमेलित है है ?

(a) पंचायत सांख्यिकी युक्तिकरण i वी.R. राव

(b) पंचायत राज प्रशिक्षण ii ए.एस. त्रिवेदी

(c) पंचायत और सहकारी के संबंध में कार्य समूह iii एस.डी. मित्रा

(d) ग्रामीण विकास एवं गरीबी उन्मूलन कार्यक्रमों के लिए प्रशासनिक व्यवस्था iv जी.के. वी. राव

 

32. राज्य शासन के कार्यों की प्रक्रिया के सिद्धांतों का निर्माण करने वाली प्रमुख शक्ति है :

(A) योजना आयोग

(B) मंत्री

(C) मुख्यमंत्री

(D) सचिवालय

33. नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैं। एक को कथन (A) और दूसरे को कारण (R) कहा गया है :

कथन (A) : न्यायालय मंत्रियों द्वारा राज्यपाल को दी गई सलाह की समीक्षा नहीं कर सकता है।

कारण (R): भारतीय संविधान में राज्यों के मंत्रियों के लिए विधिक उत्तरदायित्व नहीं है।

उपर्युक्त दो वक्तव्यों के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा सही है ?

(A) दोनों कथन (A) तथा कारण (R) सही हैं तथा कथन (A) का सही स्पष्टीकरण कारण (R) है

(B) दोनों कथन (A) तथा कारण (R) सही हैं परन्तु कथन (A) का सही स्पष्टीकरण कारण ® नहीं है

(C) कथन (A) सही है परन्तु कारण (R) गलत है

(D) कथन (A) गलत है परन्तु कारण (R) सही है

34. छुरी की पहाड़ियों का अधिकांश भाग किस जिले में वितरित है?

(A) कोरबा

(B) मुंगेली

(C) बिलासपुर

(D) कबीरधाम

35. पाँचवें राष्ट्रीय परिवार एवं स्वास्थ्य सर्वेक्षण, 2019-21 के अनुसार छत्तीसगढ़ में सकल प्रजननता दर (TFR) निम्न में से कितनी है?

(A) 1.8

(B) 2.0

(C) 2.2

(D) 2.4

36. निम्नलिखित पुरातात्विक स्थलों में महानदी के तट पर स्थित किस स्थल पर बौद्ध, हिन्दू और जैन मन्दिरों/मठों के स्मारक हैं?

(A) शिवरीनारायण

(B) राजिम

(C) सिरपुर

(D) चम्पारण्य

37. मल्गेर नदी का उद्गम स्थल कहाँ है?

(A) बैलाडीला पहाड़ी

(B) अबुझमाड़ पहाड़ी

(C) केशकाल घाटी

(D) झोरम घाटी

38. निम्नलिखित सीमेण्ट कारखाने प्रदेश के किस तहसील में स्थित हैं? सुमेलित कीजिए :

(a) श्री सीमेण्ट i. अहिवारा

(b) अल्ट्राटेक (ii) तिल्दा

(c) जे. के. लक्ष्मी (ii) सिमगा

(d) सेन्चुरी सीमेण्ट (iv) बलौदाबाजार

(b) (Iv) (III) (Ii)

39. छत्तीसगढ़ में खनिज भण्डार एवं क्षेत्र को सुमेलित कीजिए :

खनिज भण्डार – क्षेत्र

(a) हीरा  ii. लाटापारा

(b) चूना-पत्थर (ii) जांगड़ा

(c) मैंगनीज (iii) झीपन

(d) गारनेट (iv) परसाला

(a) (Iv) (III) (iI) i

40. सूची-I में दिए गए नदी को सूची-II में दिए गए उद्गम स्थल से सुमेलित कीजिए :

सूची-1 सूची-2

(a) मांड (i) लूडेंग पहाड़ी

(b) बनास (ii) सोनबेरा पठार

(c) जोंक (iii) देवगढ़ पहाड़ी

(d) केलो (iv) मैनपार

(C) (II) (III) (I)




41. निम्नलिखित ‘जनठला’ का उत्तर बताइए:

“बिना पंख के सुखना, उड़ि चलत अकास।

रूप रंग इनकें नहीं, मरे न भूख पियास ॥”

(A) पतंग

(B) पवन

(C) आत्मा जीवात्मा

(D) सूरज

42. प्रस्तुत ‘हाना’ किस अर्थ में बोला जाता है? सही उत्तर लिखें:

“तीन तिखार महा विचार”

(A) तीन लोगों से पूछना

(B) फैसले को टाल देना

(C) अंतिम निर्णय

(D) सहमत होना

43. प्रस्तुत ‘हाना’ किस बात का संकेत है?

सही उत्तर लिखें:

“फुटहा करम के फुटहा दोना,

पेज गँवागे चारों कोना।”

(A) नि:शक्त होना

(B) अभागे को सहारा न मिलना

(C) लापरवाह होना

(D) अंधा होना

44. क्या हो सकता है? इस ‘जनउला’ को जानें और सही उत्तर को चिह्नित करें

“एक हड़िया, जे मा दु रंग के पानी।”

(A) नारियल

(B) बेल

(C) अंडा

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं

46. निम्न रचना किसकी है।

“चारो डहर सवाल उगे है,

मूड़ उचाए करगा कस।

ये लालू के सफल किसनहा,

हर जुबान सिरजा लेथे॥”

(A) रामेश्वर वैष्णव

(B) मुकुन्द कौशल

(C) सुशील भटूट

(D) डॉ. दादूलाल जोशी

47. ‘मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना’ के सम्बन्ध में क्या सही है/हैं?

(i) इस योजना की शुरुआत 1 जुलाई, 2021 से की गई

(ii) इस योजना के क्रियान्वयन के लिए गठित राज्य स्तरीय अनुश्रवण समिति का अध्यक्ष प्रधान मुख्य वन संरक्षक होता है

(iii) इस योजना के तहत वृक्षारोपण हेतु हाई-टेक नर्सरी की स्थापना हेतु कम्पा (CAMPA) फंड का उपयोग किया जा सकता है

(d) (III)

48.राज्य अलंकरण पुरस्कार, 2021 के सम्बन्ध में निम्नलिखित को सुमेलित कीजिए

(a) गुंडाधूर सम्मान (i) कुमारी रोहणी साहू

(b) डॉ. खूबचंद बघेल सम्मान ii. मुकेश चौधरी

(c) शहीद वीरनारायण सिंह पुरस्कार (iii) जानकी प्रसाद पुलस्त

(d) मिनीमाता सम्मान (iv) डॉ. कल्पना देशमुख

(d)  (I) (II) (III) iv




50. छत्तीसगढ़ आर्थिक सर्वेक्षण, 2020-21 के अनुसार निम्नलिखित जिलों को महिलाओं की साक्षरता दर के सन्दर्भ में घटते क्रम में सजाएँ:

(A) कोरबा > राजनांदगाँव > महासमुंद > नारायणपुर

(B) राजनांदगाँव > कोरबा > महासमुंद > नारायणपुर

(C) कोरबा > राजनादगाव नारायणपुरमहासमुंद

(D) राजनांदगांव > कोरबा > नारायणपुर > महासमुद

51. निम्न कथनों को पढ़कर सही विकल्प चुनें।

कथन-1  1907 में कांग्रेस वार्षिक अधिवेशन की अध्यक्षता रास बिहारी घोष ने की थी

कथन-1: इस अधिवेशन में कांग्रेस दो गुटों (चरम पंथी एवं नरम पंथी) में विभाजित हो गई

कथन-III : 1976 में वार्षिक अधिवेशन में कांग्रेस के दो गुट, चरम पंथी और नरम पंथी का विलय हो

गया। इस अधिवेशन की अध्यक्षता एस.पी. सिन्हा ने की

(A) कथन-I, II, III सभी सही हैं

(B) कथन-I, II, III सभी गलत हैं

(C) कथन-I, II सही हैं किन्तु कथन-III गलत है

(D) कथन-I, II गलत हैं किन्तु कथन-III सही है

54. भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश यशवन्त विष्णु चन्द्रचूड़ के सम्बन्ध में कौन-सा/ कौन-से कथन सही है/हैं?

“.I

कथन-1 : वे भारत के 16वें मुख्य न्यायाधीश थे

कथन-II: वे अब तक सबसे लम्बी अवधि तक मुख्य न्यायाधीश के पद पर रहने वाले व्यक्ति हैं

कथन-III : उनकी नियुक्ति नीलम संजीवा रेड्डी ने की थी उपरोक्त में से कौन-सा/कौन-से कथन सही है/हैं?

(A) III और III

(B) I और ।।

(C) I और III

(D) केवल ॥

55. सबसे कम अवधि के लिए भारत के मुख्य न्यायाधीश कौन थे?

(A) राजेन्द्र मल लोढ़ा

(B) एस. राजेन्द्र बाबू

(C) गोपाल बल्लव पटनायक

(D) कमल नारायण सिंह

56. 44वें  संविधान संशोधन के सम्बन्ध क्या सही नहीं है।

(A) यह संशोधन जनता सरकार (1977-79) द्वारा लाया गया था

(B) इसके तहत 42वें संविधान संशोधन में बदलाव किया गया

© इस संशोधन के द्वारा पहली बार यह स्पष्ट किया गया कि राष्ट्रपति केन्द्रीय मंत्रिमंडल के सुझाव के विपरीत कार्य नहीं कर सकता

(D) इस संशोधन के द्वारा राष्ट्रपति चाहे तो तब तक मंत्रिमंडल के सुझाव को पुनर्विचार के लिए वापस

57. यदि किन्हीं कारणों से भारत के राष्ट्रपति की अनुपस्थिति में उपराष्ट्रपति राष्ट्रपति पद के कार्यों का निर्वहन करता है, तो उस अवधि के सम्बन्ध में कौन-सा/कौन-से कथन सही है/हैं?

i. इस अवधि में उपराष्ट्रपति राज्य सभा के सभापति बने रहेंगे

(ii) इस अवधि के लिए उपराष्ट्रपति को राष्ट्रपति का वेतन मिलेगा

(iii) यदि इस अवधि में उपराष्ट्रपति त्यागपत्र दे देते हैं, तो भारत के मुख्य न्यायाधीश राष्ट्रपति के पद का निर्वहन करेंगे

(A) (ii. (i) और (ii)

(B) (0) और (ii)

(C) (ii) और (ii)

(D) केवल (i)

58. विधेयक पारित करने के लिए संसद की संयुक्त मैठक से सम्बन्धित निम्न कथनों में से कौन-सा/को न-से सही है/हैं?

• संयुक्त बैठक का प्रवधान सामान्य विधेयक, वित्तीय विधेयक तथा संविधान संशोधन विधेयक के लिए मान्य है

(ii) किसी भी स्थिति में राज्यसभा उपसभापति संयुक्त सभा की अध्यक्षता नहीं कर सकता है

(iii) संयुक्त सभा के लिए दोनों सदनों के कुल सदस्यों का एक छठवाँ (1/6th) की गणपूर्ति (कोरम) होनी चाहिए

(A) (D. (i) और (iii)

(B) (0 और (i)

(C) () और (ii)

(D) इनमें से कोई नहीं

59. निम्न में से किस राज्य से लोकसभा को सबसे ज्यादा सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है?

(A) उत्तर प्रदेश

(B) ओडिशा

(C) झारखण्ड

(D) मध्य प्रदेश

60. निम्न में से कौन-सी समिति लोकसभा के अधीन नहीं आती है?

(A) सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता सम्बन्धी समिति

(B) शहरी विकास सम्बन्धी समिति

(C) श्रम सम्बन्धी समिति

(D) स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सम्बन्धी समिति

61. भारतीय संसदीय समूह (IPG) के सन्दर्भ में कौन-सा/कौन-से कथन सही है/हैं?

(i) यह एक स्वायत्त संस्था नहीं है

(ii) संसद के पूर्व सदस्य इसके सदस्य बन सकते हैं

(iii) लोकसभा का उपाध्यक्ष तथा राज्यसभा का उपसभापति समूह के पदेन (ex-officio) उपाध्यक्ष होते

(A) i, (ii) और (iii)

(B) (i) और (ii

(C) केवल (i

(D) केवल iii




62. निम्न केन्द्र शासित प्रदेश का उनके बनने के वर्ष के साथ सही मिलान करें :

केन्द्र शासित प्रदेश – जिस वर्ष बना

(a) लक्षद्वीप  i. 1961

(b) दमन और दीव ii. 1966

(c) चंडीगढ़ (iii) 1962

(d) दादरा और नागर हवेली (iv) 1956

 (b) iv iii ii  i

63. स्वायत्त जिला के संदर्भ में कौन-सा/कौन-से सही है/हैं?

(i) प्रत्येक स्वायत्त जिला परिषद में 30 सदस्य होते हैं

(ii) स्वायत्त जिला परिषद के 24 सदस्य मतदान के द्वारा चुने जाते हैं तथा शेष 6 राज्यपाल द्वारा मनोनीत होते हैं

(iii) असम के स्वायत्त जिलों में भारतीय संसद द्वारा पारित कानूनों को निर्देशित करने का अधिकार राज्यपाल के पास है

(A) (i. (ii) और (iii)

(B) (i) और (ii)

(C) (i) और (ii)

(D) केवल i

64. वित्त आयोग के सन्दर्भ में कौन-सा/कौन-से सही है/हैं?

(i) आयोग में कुल 5 सदस्य होते हैं

(ii) आयोग में कम-से-कम एक सदस्य हाई या सुप्रीम कोर्ट का जज होना चाहिए

(iii) आयोग का अध्यक्ष पुनः नियुका नहीं किया जा सकता

(iv) आयोग के प्रथम अध्यक्ष के. सन्धानम थे

(D) केवल (i)

65. निम्न में से कौन-सा मेल सही नहीं है?

(A) सेन्ट्रल रेलवे – मुम्बई

(B) वेस्टर्न रेलवे – चर्चगेट

(C) नॉर्थ फ्रंटियर रेलवे – प्रयागराज

(D) साउथ इस्टर्न रेलवे – गार्डेन रीच, कोलकाता

66. ओलम्पिक्स-2020 के सम्बन्ध में कौन-सरा कौन-से सही है?

I. भारत से 121 खिलाड़ियों ने ओलम्पिका-2020 में हिस्सा लिया

(ii) भारत से कुश्ती में मवालीफाई करने वाली यहिला खिलाड़ियों की संख्या पुरुष खिलाड़ियों से | ज्यादा थी

(iii) भारत ने कुल 18 खेलों में भाग लिया

(A) i, (ii) और (iii)

(B) i और (iii)

(C) (i) और (ii)

(D) केवल (i)

67. निम्न टेनिस टुर्नामेन्ट्स को उनके प्रारम्भ होने के वर्ष का कालक्रमबद्ध में सजाएँ (जो सबसे पहले शुरू हुआ, वह सबसे पहले आएगा) :

(A) फ्रेंच ओपेन, विम्बलइन, यू.एस. ओपेन, ऑस्ट्रेलियन ओपेन

(B) विम्बलडन, फ्रेंच ओपेन, यू.एस. ओपेन, ऑस्ट्रेलियन ओपेन

(C) विम्बलडन, यू.एस. ओपेन, फ्रेंच ओपेन, ऑस्ट्रेलियन ओपेन

(D) ऑस्ट्रेलियन ओपेन, फ्रेंच ओपेन, विम्बलडन, यू.एस. ओपेन

68. GNU ऑपरेटिंग सिस्टम के सम्बन्ध में क्या सही नहीं है?

(A) इसका फुल फॉर्म ‘GNU’s Not Unix’ है

(B) इसकी शुरुआत रिचर्ड स्टालमैन ने की थी

(C) यह एक ओपेन सोर्स सॉफ्टवेयर है

(D) यह Unix के साथ कॉम्पैटिबल नहीं है

69. डिस्ट्रीब्यूटेड डिनायल ऑफ सर्विस (DDOS) अटैक क्या है?

(A) एक कम्प्यूटर गेम

(B) एक साइबर अटैक

(C) एक मिलिट्री अटैक सिस्टम

(D) इनमें से कोई नहीं

70. NavIC का फुल फॉर्म है :

(A) नेविगेशन विदाउट इन्टरनेशनल कन्ट्रोल

(B) नेविगेशन विद इन्डियन कॉन्स्टीलेशन

(C) नेविगेशन विद इन्डियन कोस्टल

(D) नेविगेशन विद इन्डियन कोआपरेशन




71. आवृत्ति मॉड्यूलेशन (FM) रेडियो वेव्स के बारे में क्या सही नहीं है?

(A) आत्ति माड्यूलेशन की आवृत्ति रेंज आयाम माड्यूलेशन (AM) से कम होती है 

(B) इसमें आयाम और कला नहीं बदलती

(C) इसका अविष्कार एडविन आर्मस्ट्रांग ने किया था

(D) इसकी बैन्डविड्थ आयाम माङयूलेशन से ज्यादा होती है

72. चन्द्रयान-2 अभियान के सम्बन्ध में क्या सही नहीं है?

(A) इसकी स्वीकृति प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने दी थी

(B) इसमें भेजे गए रोवर का नाम प्रज्ञान था

(C) इस अभियान में चन्द्रमा के उत्तरी ध्रुव को अन्वेषण के लिए लक्षित किया गया

(D) इस अभियान में विक्रम लैंडर का इस्तेमाल किया गया

73. वयस्कों को दी जाने वाली कोविशील्ड वैक्सीन के प्रत्येक डोज की मात्रा कितनी होती है?

(A) 1ml

(B) 2 ml

(C) 0.5 ml

(D) 1.5 ml

74. निम्न में से कौन-सा/कौन-से सही है/हैं?

(i) गलवान नदी का नाम गुलाम रसूल गलवान के नाम पर पड़ा

(ii) गुलाम रसूल गलवान एक लद्दाखी खोजकर्ता थे

(iii) उन्होंने ‘सर्वेन्ट्स ऑफ साहिब्स’ नामक एक अंग्रेजी पुस्तक लिखी

(A) (i), (ii और (iii)

(B) (1) और (ii)

(C) (1) और (iii)

(D) केवल (i)

75. भारत और पुर्तगाल की सरकार ने भारत में राष्ट्रीय समुद्री विरासत परिसर विकसित करने के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है। इसे कहाँ विकसित किया जाएगा?

(A) चेन्नई, तमिलनाडु

(B) कन्नूर, केरल

(C) पालघर, महाराष्ट्र

(D) लोथल, गुजरात

76. चीफ ऑफ डिफेन्स स्टाफ के सन्दर्भ में क्या सही नहीं है।

(A) इस पद के लिए अधिकतम उम्र सीमा 65 वर्ष है

(B) वह चीफ ऑफ स्टॉफ कमिटी का स्थायी अध्यक्ष होता है

(C) वह रक्षा अधिग्रहण परिषद का अध्यक्ष होता है

(D) वह रक्षा योजना समिति का सदस्य होता है

77. निम्न कथनों को पढ़कर सही विकल्प चुनें :

(i) गंजाम विद्रोह 1800 से 1805 ई. में हुआ

(ii) गंजाम विद्रोह का नेतृत्व धनंजय ने किया

(iii) गुमसुर का विद्रोह का नेतृत्व श्रीकर भंज ने किया

(iv) धनंजय, श्रीकर भंज के पिता थे

उपरोक्त में से कौन-सा/कौन-से कथन सही है/हैं?

(A) (i), (ii) और (iii)

(B) (i), (ii) और (iv)

(C) (i) और (ii)

(D) केवल (1)

78. भारतीय परिषद अधिनियम (1861) के सम्बन्ध में निम्न कथनों को पढ़कर सही विकल्प चुनें :

i इस अधिनियम के फलस्वरूप गवर्नर जनरल की कार्यपालिका परिषद् में कुल सदस्यों की संख्या 7 हो गई

(ii) विधि निर्माण के लिए अतिरिक्त सदस्यों की संख्या कम-से-कम 6 और अधिक-से-अधिक 12 कर दी गई

(iii) प्रांतीय और केन्द्रीय विषयों में किसी तरह का भेदभाव नहीं रखा गया

उपरोक्त में से कौन-सा/कौन-से कथन सही है/हैं?mosi

(A) (i), (ii) और (iii)

(B) (ii) और (iii)

(C) i और (iii)

(D) केवल i

79. भारतीय परिषद अधिनियम, 1892 के सम्बन्ध में निम्न कथनों को पढ़कर सही विकल्प चुने

(i) इसे 20 जून, 1892 को लागू किया गया ‘.

(i) कुल 24 सदस्यों में से गैर-सरकारी सदस्यों की संख्या थी

(iii) सदस्यों को पूरक प्रश्न पूछने का अधिकार दिया गया

उपरोक्त में से कौन-सा/कौन-से कथन सही है/हैं?

86, यू.एन.एफ.सी.सी. COP26 अधिवेशन में भारत द्वारा दी गयी प्रतिबद्धता के संदर्भ में क्या सही नहीं है?

(A) भारत 2030 तक कार्बन उत्सर्जन में एक विलियन टन तक की कमी करेगा 12ubm

(B) भारत 2030 तक अपनी ऊर्जा जरूरतों का 60 प्रतिशत पूर्ति अक्षय ऊर्जा में करेगा

(C) भारत 2030 तक अपनी गैर-जीवाश्म कर्जा क्षमता को 500 गीगावाट तक बढ़ा लेगा।

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं0000110)

87. निम्नलिखित व्यक्तियों को उनके क्षेत्र के साथ सुमेलित कीजिए जिसमें उन्हें पद्मश्री-2027 पुरस्कार प्रदान किया गया है।

सूची-i –  सूची-ii

(a) सुजीत चट्टोपाध्याय i कला

(b) सुल्लिम चौगोर ii सार्वजनिक मामले (पब्लिक अफेयर्स)

(c) पूर्णमासी जानी iii  साहित्य एवं शिक्षा

(d) बिजोया चक्रवर्ती iv समाज कार्य

(b) (iii) iv i ii

88. ‘उचित और लाभकारी मूल्य’ निम्न में से किस फसल से सम्बन्धित है? com

(A) गन्ना

(B) धान

(C) तिलहन

(D) गेहूँ

89. थोक मूल्य सूचकांक (WPI) की गणना में विनिर्मित उत्पाद का महत्व (प्रतिशत में) कितना है?

(A) 62.43%

(B) 64.23%

(C) 63.43%

(D) 60.23%

90. अन्तर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) में भारत का विशेष आहरण अधिकार प्रतिशत एवं वोट का प्रतिशत क्रमशः कितना है?

(A) 2.75%, 2.63%

(B) 2.63%, 2.75%

(C) 2.36%, 2.75%

(D) 2.36% 2.57%

9. आर्थिक सर्वेक्षण 2020-21 के अनुसार निम्न राज्यों को दुग्ध उत्पादन के आधार पर घटते क्रम में सजाएँ:

(A) गुजरात > मध्य प्रदेश > पंजाब > हरियाणा

(B) मध्य प्रदेश > गुजरात > पंजाब … हरियाणा:

(C) गुजरात > पंजाब > मध्य प्रदेश > (हरियाणा

(D) मध्य प्रदेश > गुजरात > हरियाणा > पंजाब

92. वायरस के सन्दर्भ में क्या सही नहीं है?

(A) वायरस (Virus) शब्द एक डच माइक्रोबायोलॉजिस्ट एम. डब्ल. वेजेरिन्क का दिया हआ है

(B) वायरस का न्यूक्लिक एसिड जीनोम RNA अथवा DNA आधारित हो सकता है

(C) DNA आधारित वायरस अधिकांशत: सिंगल स्ट्रेन्डेड होता है

(D) RNA आधारित वायरस DNA आधारित वायरस की तुलना में अधिक आनुवंशिक

93.. कृषि जनगणना (2015-16) के सन्दर्भ में कौन-सा/कौन-से सही है/हैं ? .I

I) लघु और सीमांत किसान कुल किसानों का 86.2 प्रतिशत हैं जबकि वे केवल 47.3 प्रतिशत फसल क्षेत्रों (कुल फसल क्षेत्र का) के मालिक हैं

(ii) राज्यवर कृषकों की कुल संख्या के आधार पर महाराष्ट्र तीसरे स्थान पर है

(iii) राज्यवर कुल जोती गई भूमि क्षेत्रफल के आधार पर राजस्थान प्रथम स्थान पर है

(a) (i) ii iii

94, निम्न में से किन परिस्थितियों में एक कन्टेनर में भरे हुए कार्यन डाईऑक्साइड के अणुओं के बीच में  दूरी बढ़ेगी?

(i) कन्टेनर का आयतन बढ़ाने पर

(ii) कन्टेनर से कुछ कार्बन डाईऑक्साइड गैस लीक होने पर

(III) कन्टेनर के अन्दर हवा का दबाव बढ़ाने से

(IV) कन्टेनर के आकार में बिना बदलाव किए और कार्बन डाईऑक्साइड गैस डालने पर

(A) (ii) और (iii)

(B) (A) और (iv)

(C) (0 और (HD

(D) (i) और (ii)




95. किसी ध्वनि तरंग की आवृत्ति 4 kHz और उसकी तरंगदैर्घ्य 35 सेमी. है, तो वह 3में कितना समय लेगी?

(A) 21.4 सेकण्ड

(B) 2.14 सेकण्ड

(D) 1.24 सेकण्ड

(C) 12.4 सेकण्ड

96. ग्लूकोज के विखंडन के सन्दर्भ में कौन-सा/कौन-से कथन सही है/हैं?

(I) कोशिका द्रव्य में ग्लूकोज चार कार्बन अणु वाले पायरुवेट में विखंडित होता है )

(ii) ऑक्सीजन के अभाव में पायस्वेट लैक्टिक एसिड के रूप में परिवर्तित होता है

(iii) ऑक्सीजन की अनुपस्थिति में पायरुवेट कार्यन डाईऑक्साइड और इथेनॉल के रूप में परिवर्तित होता है

B (ii) iii

97. उदयगिरि और खांडगिरि गुफाओं के सन्दर्भ में कौन-सा/ कौन-से सही है/हैं ?

(I) इसमें प्राकृतिक और कृत्रिम दोनों तरह की गुफाएँ हैं

(ii) उदयगिरि में 18 तथा खांडगिरि में 15 गुफाएँ हैं

(iii) खांडगिरि गुफाएं हाथीगुंफा शिलालेख के लिए प्रसिद्ध है

c (i) ii

98. “विशुद्धिमग्ग’ के रचयिता कौन हैं?माहिक जिवा मगर

(A) नागार्जुन

(B) पद्मसम्भव

(C) वसुबन्धु

(D) बुद्धघोसा

99. ‘परमवीर चक्र’ वीरता पुरस्कार के सम्बन्ध में क्या सही है?

(A) यह पुरस्कार किसी व्यक्ति को पूरे जीवनकाल में केवल एक बार ही दिया जा सकता है

(B) पदक पर ‘इन्द्र वन’ की चार प्रतिकृति अंकित होती है

(C) 31 दिसम्बर, 2021 तक 25 लोगों को परमवीर चक्र प्रदान किया जा चुका है ।

(D) इस पुरस्कार को 26 जनवरी, 1952 को स्थापित किया गया 7000

100. निम्न कढ़ाई कलाओं का उनसे सम्बन्धित राज्य से सुमेल कीजिए :

कढ़ाई कला – राज्य

(a) फुल्कारी (I) कर्नाटक

(B) धरनिया (II) पजाब

(c) कसुटी (III) राजस्थान

(D) करचोबी (iv) गुजरात

d (ii) (iv) (i) (iii) 




How to Utilize CGPSC Question Papers 2022 ?

Through the CGPSC State Service Syllabus candidates are able to know the type of questions asked in the CGPSC State Service Exam. But, through the CGPSC State Service Question Papers candidates get a good amount of knowledge about the areas covered in the CGPSC State Service Exam. They are able to know which section is asked more and which section needs better practice. Here are a few tips to utilize the CGPSC State Service Question Papers in the best ways:

  • Candidates can mark the questions they can easily solve, and questions that require time. So that they can first solve the easy questions and then follow up with questions requiring time.
  • Since, these questions are of previous years candidates can check which questions are repeatedly asked in consecutive years and practice that unit to ace the exam.
  • Through the previous year’s question papers, candidates can work accordingly with time management strategies. Since the candidates are required to complete the paper in specified time, they can work with these papers to gain a real time experience of solving papers in a given time.




CGPSC Question Papers 2022 Download Link

SN  CGPSC Question Paper 2022 Download Link
1 General Study SET A  Click here
2 General Study SET B  Click here
3 General Study SET C  Click here
4 General Study SET D  Click here
5 Apttitude SET D  Click here
6 All year Question Paper  Click here




सम्बंधित लेख

इसे भी देखे ?

सामान्य अध्यन

वस्तुनिष्ठ सामान्य ज्ञान

  • प्राचीन भारतीय इतिहास
  • मध्यकालीन भारतीय इतिहास
  • आधुनिक भारत का इतिहास
  • भारतीय राजव्यवस्था
  • पर्यावरण सामान्य ज्ञान
  • भारतीय संस्कृति
  • विश्व भूगोल
  • भारत का भूगोल
  • भौतिकी
  • रसायन विज्ञान
  • जीव विज्ञान
  • भारतीय अर्थव्यवस्था
  • खेलकूद सामान्य ज्ञान
  • प्रमुख दिवस
  • विश्व इतिहास
  • बिहार सामान्य ज्ञान
  • छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान
  • हरियाणा सामान्य ज्ञान
  • झारखंड सामान्य ज्ञान
  • मध्य प्रदेश सामान्य ज्ञान
  • उत्तराखंड सामान्य ज्ञान
  • उत्तर प्रदेश सामान्य ज्ञान

Exam

GS

Current

MCQ

Job

Others

© 2022 Tyari Education.